Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस: एसडीएम.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at August 1, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 1 अगस्त। हरियाणा सरकार की ओर से आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं को जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता के साथ दूर कर रहे हैं। समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस है।
वीरवार को उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया के दिशा निर्देश पर एसडीएम मनदीप कुमार ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया। आमजन ने उनके समक्ष 201 समस्याएं रखी, जिनमें से 96 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया। उन्होंने अधिकारियों को आई हुई शिकायतों का तत्परता से निवारण के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।
        एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस के दिन आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर शिकायतों की सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं।
       गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पेंशन से संबंधित विभिन्न शिकायतें आई जिनका मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जाटल रोड निवासी मनीष जैन ने बिल्डिंग से दूर बिजली लाइन हटवाने के लिए शिकायत दी जिस पर उन्होंने संबंधित बिजली अधिकारियों को इस पर कर्रवाई करने का निर्देश दिए। इसी तरह राजनगर वासी प्रमोद ने विधुर पेंशन और देशराज कॉलोनी वासी हरिओम और बापौली निवासी रामकली ने पेंशन से संबंधित अपनी अर्जी थी जिस पर एसडीएम मनदीप कुमार ने पेंशन अधिकारियों को इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विशाल मार्केट और बरसत रोड वासियों ने बिजली के खंबे हटाने को लेकर,एयरटेल फाइबर व सिवरेज से संबंधित शिकायत दी जिस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि इस पर तुरंत प्रभावित से कार्रवाई की जाए। एक शिकायत जौरासी राजकीय स्कूल से संबंधित प्राप्त हुई जिसमें खेल के मैदानसे लोहे के पोल हटवाने के लिए अनुरोध किया गया था। इस पर एसडीएम ने बिजली अधिकारियों को कहा कि जैरासी स्कूल में से लोहे के पोल हटाए जाएं ताकि बच्चों को खेलने में परेशानी ना हो।

Comments