Tuesday, July 8, 2025
Newspaper and Magzine


जिला पुलिस विभाग ने जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर खामियों को ठीक करवाया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 9, 2022 Tags: , , , , ,

9 जुलाई 2022, जीटी रोड पर जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जिला पुलिस विभाग ने रोड़ किनारे ब्लाक नालो व सीवरेज की करवाई सफाई. जलभराव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर खामियों को ठीक करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप कुमार ने शहर में जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उक्त स्थानों को चिन्हित कर एलएंडटी के कर्मचारियों के सहयोग से जाम सीवरेज व नालो की सफाई करवाई।

उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने बताया जीटी रोड के साथ बने नाले व सीवरेज ब्लाक होने की वजह से बारिश के दौरान जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसकी वजह से वाहन चालको को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। गत दिनो हुई बारिश से संजय चौक, खादी आश्रम व अनाज मंडी कट के आस पास जीटी रोड पर जलभराव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने मुस्तेदी के साथ लगातार ड्यूटी पर तैनात रहकर इस स्थिति को बखूबी संभालते हुए वाहन चालकों को जाम की स्थिति से निजात दिलाई।

उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में समस्या का समाधान निकालते हुए उन्होंने टीम के साथ उक्त स्थानों को चिन्हित कर एलएंडटी के कर्मचारियों के सहयोग से जीटी रोड पर संजय चौक, खादी आश्रम व अनाज मंडी कट के पास जाम सीवरेज व नालो की जेसीबी से सफाई करवाई। संजय चौक के समीप जीटी रोड के साथ सीवरेज के पाइप मिट्टी, प्लास्टिक व कचरे से अटे होने के कारण ब्लाक थे। इनकी खुदाई करवाकर विभिन्न स्थानों पर लोहे के जाल भी लगवाए गए।

उन्होने बताया जल भराव की वजह से जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। मानसून के दौरान शहर में जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति न हो और अगर हो तो उससे तत्काल निपटा जाए इसके लिए जिला पुलिस भरसक प्रयासरत है।

Comments