Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़े धूमधाम से से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का महान पर्व

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at July 21, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : (21 जुलाई) मुरथल स्थित श्री रामकृष्ण साधना केन्द्र में गुरु पूर्णिमा का महान पर्व पूज्य पावन चरण श्री 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़े धूमधाम से से मनाया गया। सर्वप्रथम श्री राम मंदिर वार्ड नंबर 7 पानीपत की ओर से सुंदरकांड का पाठ बड़े धूमधाम से किया गया तत्पश्चात भजन सम्राट वेद कमल ने भजन गाकर सबको मंत्र मुक्त किया और गुरु पूर्णिमा का महान पर्व बड़े धूमधाम से मनाया इसमें जहां पूरी संगत ने गुरु महाराज जी के दर्शन किए तिलक किया उनमें पानीपत के सांसद संजय भाटिया नगर विधायक प्रमोद विज प्रसिद्ध कांग्रेस नेता बुल्ले शाह, विजय सहगल, विजय जैन, सोनीपत से राजीव जैन और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन बडोली और पूर्व मेयर सहित कई संतों ने जिसमें पूज्य पावन चरण श्री योगीराज जी महाराज श्री संपूर्ण आनंद जी महाराज श्री सुरेंद्र शाह जी महाराज पूज्य श्री ब्रह्म ऋषि श्रीनाथजी महाराज एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी व पानीपत शहर की सभी धार्मिक संस्थाएं सोनीपत की सभी धार्मिक संस्थाएं और महान ज्योतिष आचार्य सतीश जी श्री निरंजन पाराशर जी, गुरु कृपा थेरेपी सेंटर के परम अध्यक्ष कृष्ण लाल जी एवं कई गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु महाराज जी को आकर तिलक किया यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया और इस महान पर्व पर पावन चरण श्री 1008 संत शिरोमणि श्री स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज जी ने कहा कि आज गुरू से प्रेम निवेदन करने का दिन है।  आज अपने गुरु श्री प्रभुदत्त ब्रह्मचारी जी का सबसे पहले पूजन किया और उसके बाद आप सभी के आने का स्वागत किया।

Comments