Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


कामरेड सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मीटिंग.

By LALIT SHARMA , in Politics , at August 24, 2024 Tags:

BOL PANIPAT : भगत सिंह स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी कामरेड टीका राम सखुन सभागार , पानीपत में जिला कौंसिल, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी, पानीपत की एक विशेष विस्तृत मीटिंग कामरेड सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम शहीद राज गुरु के जन्म दिवस पर उनके क्रांतिकारी साथियों शहीद भगतसिंह व सुखदेव की प्रतिमाओं के समक्ष नारे लगाते हुए व राज गुरु को याद करते हुए उनके जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उनके अधुरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया व जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने विस्तार से पिछले काम की रिपोर्ट पेश की। मीटिंग में श्री राम रतन सैनी एडवोकेट , सेवा सिंह मलिक, प्रेम सिंह छाजपुर, विदुर फोर एडवोकेट, , शीश राम तोमर, सनोवर राणा, चंद्र भान निम्बरी, ,ओम सिंह यादव, प्रदीप जिन्दल, राम आसरे, पृथ्वी सिंह सैनी,जय भगवान सैनी,ओम प्रकाश,भुपेंद्र कश्यप इत्यादि ने पिछले काम की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सी पी आई व उसके जनसंगठन अखिल भारतीय छात्र सभा , अखिल भारतीय नौजवान सभा, महीला सभा,आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस,आल इंडिया किसान सभा, भारतीय खेत मजदूर यूनियन व कर्मचारी संगठनों व दलितों, पिछड़ो को लामबंद कर जन संघर्ष तेज कर जन जागरण अभियान चलाते हुए आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए जिला पानीपत में हल्का ग्रामीण पानीपत व इसराना, समालखा व पानीपत की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गांव – गांव व सभी ब्रांचो में जन जागरण अभियान चलाकर जनता को विस्तार से जानकारी प्रदान कर अवगत करवाया जाएगा।सीपीआई के जिला कंट्रोलर चौधरी सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट व किसान नेता सेवा सिंह मलिक , राम रतन एडवोकेट,जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने एक मत से कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता तंग व परेशान हो रही है सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं कर रही है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज वापिस लौटना पड़ता है तथा श्रम विभाग में काफी समय से सहायक श्रम आयुक्तों की अदालत में आफिसर के पास सभी श्रमिक कानूनों को सुनने व फैसला करने की पावर न होने की वजह से श्रमिकों को तंग व परेशान होना पड़ रहा है तथा मुक़दमों का निपटारा नहीं हो रहा है। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है । हरियाणा रोडवेज व बिजली विभाग को लगभग बेचा जा चुका है तथा नये कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जा रही। ओल्ड पेंशन लागू नहीं की जा रही है जिसकी वजह से सभी विभागों के कर्म चारी पिछले काफी लम्बे समय से आंदोलनरत हैं। मनरेगा में श्रमिकों व मजदूरों रोजगार देने में आनाकानी कर रही है केंद्र व राज्य सरकार पढ़ें लिखे बेरोजगार युवाओं व युवतियों को रोजगार मुहैया कराने में सरकार असफल है। शिक्षा का व्यापारीकरन करके महंगी व खर्चीला किया गया है जिसकी वजह से आम आदमी अपने बच्चों को अच्छी व उच्च स्तर की शिक्षा दिलवाने में असमर्थ व बेबस लाचार है इससे स्पष्ट होता है वर्तमान सरकार हर प्रकार से असफल सरकार है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में इस भा ज पा सरकार को बदलना जरूरी है। सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि कारपोरेट घरानों की सरकार भारतीय जनता पार्टी ने किसानों एम एस पी लागू करने का वायदा किया था जो अब तक लागू नहीं किया गया है तथा हरियाणा में भी किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं दिया गया और सरकार ने फसलों को खरीदना बंद करके नाजायज तरीके से नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पानीपत में टुटी सड़कों का पिछले लम्बे अरसे निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से आम जनता को ज्यादा तंग व परेशान होना पड़ रहा है। पानीपत नगर निगम में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार होने की वजह से हाउस टैक्स व प्रोपर्टी आई डी में जानबूझकर कर्मचारियों द्वारा गलत नाम दर्ज करके जनता को तंग व परेशान किया जा रहा है तथा नाम दुरुस्त करवाने के लिए काफी वर्षों से पानीपत की जनता के असल मालिकों के नाम रिकार्ड में दर्ज नहीं किए जा रहे हैं । दलालों के जरिए मोटे-मोटे पैसे लेकर नाम दुरुस्त किये जाते हैं तथा बाकी जनता के वर्षों तक धक्के खाने के बाद भी नाम ठीक दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन से मांग है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके जनता को जल्द से जल्द राहत दे तथा असली मालिकों के नाम तुरंत प्रभाव से दु‌रुस्त किये जाए। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर आगामी 02 सितम्बर से 05 तक पूरे देश में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किये जायेगें जिसकी तैयारी में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा

Comments