Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के नौवे आरोपी को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at August 2, 2024

BOL PANIPAT : 2 अगस्त 2024, थाना साइबर क्राइम पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने मामले में फरार चल रहे गिरोह के नौवे आरोपी को वीरवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हैप्पी निवासी कुबैर कॉलोनी कुरूक्षेत्र के रूप में हुई।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले कपड़े जा चुके अपने साथी आरोपी सतविंदर निवासी सेक्टर 13 कुरूक्षेत्र, अर्जुन निवासी तुसांग करनाल, चरणदास निवासी इंद्री करनाल, आशिष निवासी सुलतानपुर हिसार, अभिषेक निवासी गोविंदगढ़ कुरूक्षेत्र, सहदेव निवासी शाहबाद मारकंडा, अजय निवासी इंद्री व मनोज निवासी सावल कुरूक्षेत्र के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों बीते दिनों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड व 2 पास बुक बरामद कर सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी हैप्पी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपियों ने टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी से लोन, होम लोन, बिजनेश लोन, प्रोपर्टी लोन व पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर फर्जी पंफलेट छपवाकर हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल के विभिन्न जिला में चस्पा किये थे। इसमें मोबाइल नंबर भी अंकित करवाया था। पंफलेट देखकर लोग उनके पास फोन करते। बाद में आरोपी दूसरे नंबर से फोन कर लोन दिलाने के झाझें में लेकर उनसे फाइल चार्ज व कागजों में कमी होने की बात बोलकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बीते जून महिने में सौंदापुर निवासी दीपक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त वारदात बारे थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज है।

थाना साइबर क्राइम में गांव सौंदापुर निवासी दीपक पुत्र राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने इलेक्ट्रोनिक की दुकान की हुई है। 25 जून को उसने दुकान के सामने एक लोन से सबंधित पोस्टर लगा देखा। उसने लोन के लिए पोस्टर पर दिए नंबर पर फोन कर बात की। युवक ने कुछ देर बाद दूसरे नबंर से फोन कर सभी दस्तावेज वॉट्सअप के माध्यम से भेजने के लिए कहा तो उसने दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद युवक ने एक लाख रूपये का लोन हो जाने की बात कही और फाईल चार्ज के नाम पर 4150 रूपये खाता में डालने के लिए कहा। उसने पैसे खाते में डाल दिए तो युवक ने फाइल में कुछ कमी होने की बात कहते हुए और 8726 रूपये खाता में डालने के लिए कहा। उसने उक्त राशि भी खाते में डाल दी।
युवक ने पैसे खाते में डलवाने के बाद भी लोन पास करवाने की बजाय और पैसे खाते में भेजने के लिए कहा तो उसे अपने साथ हुई साइबर ठगी का अहसास हुआ। दीपक की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments