Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


कांवड़ियों की सुरक्षा व सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 31, 2024 Tags: , , , , ,

-पानीपत से सनौली रोड होते यूपी जाने वाले भारी वाहनों का रूट किया डायवर्ट.

BOL PANIPAT : 31 जुलाई 2024,शिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ/हरिद्वार से कावड़ लाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर भगवान शिव की आराधना करते हैं।
कावड़ यात्रा के दौरान हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जिलों के शिवभक्त नीलकंठ/हरिद्वार से कावड़ लेकर यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए शामली से सनौली यमुना बार्डर के रास्ते हरियाणा के पानीपत की सीमा में प्रवेश कर विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य की और प्रस्थान कर रहें हैं।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस द्वारा जिला में कांवड़ियों को सुरक्षा व सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान को नोडल अधिकारी नियुक्त कर पुख्ता प्रबंध किए हैं। रास्तों और शिविरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सनौली रोड सहित शहर में विभिन्न चौक चोराहों व विभिन्न मार्गों पर 26 जगह नाके लगाए हैं। इनमें 12 नाके सनौली बार्डर, बलजीत नगर नाका, संजय चौक, सिवाह चौक, सनौली बाइपास चौक, समालखा पुल के नीचे, लालबती, असंध रोड नाका, एनएफएल नाका, नहर बाइपास टी प्वाइंट नाका, डाहर गोल चक्कर, मतलौडा चौक पर दिन रात 24 घंटे लगे रहते हैं। 14 नाके जलालपुर मोड़, छाजपुर चौक, उग्राखेड़ी चौक, शिव चौक, कमल फर्नीचर चौक, छाजपुर से चौटाला रोड पर डाडोला चौक, भापरा मोड़, हल्दाना नाका, चुलकाना मोड़़, रामलाला चौक, बुड़शाम चौक, शाहपुर नाका, नारा नाका पर सुबह 7 से सायं 7 बजे तक लगे रहते हैं। इसके साथ ही 42 राइडर व ईआरवी निरंतर गश्त कर रही हैं। पैदल महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्ते में और कांवड़ शिविरों में भी विशेष ड्यूटी लगाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई है।
कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने की व्यवस्था की जा रही है। इसी के चलते पानीपत की और से सनौली होते यूपी जाने वाले भारी वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया है। भारी वाहन पानीपत से घरौंडा, करनाल से सहारनपुर यूपी में प्रवेश कराए जा रहे हैं।
यातायात पुलिस को तैनात कर आदेश दिए गए हैं कि चौंक-चोराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी ईमानदारी व सजगता से अपना कर्तव्य निर्वहन करें ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों से अपील है कि वो सुरक्षित वाहन चलाएं। जिससे कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत न आए। वाहनों को धीरे से चलाएं। जिन मार्गों से कांवड़ यात्री गुजर रहे हैं वहां पर जरूरी न हो तो वाहन न लेकर जाए। यदि कांवड़ यात्रा आ रही है तो उसमें प्राथमिकता कांवड़ियों को दें। सड़क पर किसी भी कट या डायवर्जन पर अपना वाहन धीरे चलाएं, हो सके तो अपने वाहन को कुछ देर के लिए रोक ले। पवित्र कांवड़ यात्रा में सहयोग करें। कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।

Comments