ई रिक्शा चालक से मोबाइल छीनने की वारदात में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त कार बरामद.
BOL PANIPAT : 10 फरवरी 2025,सीआईए टू पुलिस टीम ने सनौली रोड पर ई रिक्शा चालक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात में शामिल फरार चौथे आरोपी को रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्का निवासी बांध के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने तीन साथी आरोपी आमीन, विनीत व आलीन के साथ मिलकर मोबाइल छीनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। छीने गए मोबाइल के कवर में 2200 रूपए की नगदी भी थी। आरोपी ने अपने हिस्से में आई 1200 रूपए की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विक्का के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्विफट कार बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके तीन आरोपी आमीन निवासी लालू अमाउ हरदोई यूपी हाल किरायेदार कृष्णा गार्डन कॉलोनी, आलीन निवासी अशोक नगर व विनीत निवासी विद्यानंद कॉलोनी ने अपने साथी आरोपी विकास उर्फ विक्का निवासी बांध के साथ उसकी स्विफट कार में सवार होकर मोबाइल छीनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी विकास उर्फ विक्का की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह है मामला
थाना चांदनी बाग में राहुल पुत्र राम अदालत निवासी जावा कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 30 जून 2024 को शाम करीब 7 बजे अपनी ई रिक्शा लेकर उग्राखेड़ी सनौली रोड की और से शहर की तरफ आ रहा था। जब वह मदन स्वीटस के सामने पहुंचा तो पीछे से एक सफेद रंग की कार सवार युवक बार बार हॉरन बजा रहा था। जाम लगा होने कारण वह उनको साइड नही दे सका। उक्त कार से तीन युवक उतर कर आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। मोबाइल के कवर में 2200 रूपये की नकदी भी थी। थाना चांदनी बाग में राहुल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments