चोरी की वारदात में शामिल फरार दूसरा अरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 07 अप्रैल 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने अशोक विहार कॉलोनी स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी करने की वारदात में शामिल फरार चल रहे दूसरे आरोपी को रविवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर कुटानी रोड पर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अजय निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी सोनू निवासी भारत नगर के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने चोरीशुदा जेवरात बरामद करने के लिए रविवार को आरोपी अजय को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की।
आरोपी ने रिमांड के दौरान बताया मकान से चोरी की सोने की एक अंगूठी व चांदी की एक जोड़ी पाजेब व दो अंगूठी उसने राह चलते अज्ञात युवक को 9 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी सोनू निवासी भारत नगर को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला:
थाना किला में पम्मी पत्नी हरपाल निवासी अशोक विहार कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 19 अगस्त 2024 को घर पर ताला लगाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने मायके फतेहाबाद के बहबलपुर गई थी। 21 अगस्त को वापिस घर आई तो ताला टूटा मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक करने पर सोने की एक अंगूठी, चांदी की दो अंगूठी व एक जोड़ी पाजेब नहीं मिली। सोनू निवासी भारत नगर बबैल रोड हाल किरायेदार मनमोहन नगर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया है। थाना किला में पम्मी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments