छह दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन .
BOL PANIPAT : आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में छह दिवसीय समर कैम्प का समापन हुआ। 26 मई को शुरू हुए इस समर कैम्प में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। समर कैम्प में कई हॉबी कक्षाओं का आयोजन किया गया।
नृत्य, गायन, हिंदी और इंग्लिश लिखावट, जुडो कराटे, बैडमिंटन, क्रिकेट, आर्ट, वैदिक मैथ, सांईस एक्टिविटी, कम्पयूटर, कुकिंग (Cooking without fire), अबाकस। इन हॉबी कक्षाओं में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर नई-नई प्रतिभाएं सीखी। बच्चों में काफी जोश और उत्साह दिखाई दिया। इस समर कैंप का समापन 31 मई 2025 को किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी हॉबी कक्षाओं में सीखी प्रतिभा का आयोजन किया जिसमें डांस, संगीत, कला प्रदर्शनी तथा पाक कला का आयोजन कर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों के लिए एक मिनट खेल का भी आयोजन किया गया तथा उनके जलपान की भी व्यवस्था की गई।
प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग ने कहा कि समर कैम्प से विद्यार्थी मनोरंजन के साथ-साथ अपनी बौद्धिक क्षमता का भी आंकलन करता है, उसे कई ज्ञानवर्धक बातें सीखने का मौका मिलता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को ऐसी गतिविधियों में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
Comments