नौकरी बेचने वाले बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने. कांग्रेसी कर रहे अपना घर भरने की बात: ईश राणा
BOL PANIPAT : भारतीय जनता पार्टी के नेता ईश राणा ने बुधवार को वायरल हुए कांग्रेस के फरीदाबाद एनआईटी के प्रत्याशी नीरज शर्मा और असंध से प्रत्याशी शमशेर गोगी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस के एक प्रत्याशी नौकरियां बांटने की बात कर रहे हैं तो दूसरा प्रत्याशी अपना और अपने रिश्तेदारों के घर भरने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि पर्ची और खर्ची और भ्रष्टाचार कांग्रेस की संस्कृति है। कांग्रेस की हमेशा से ही यह नीत रही है कि झूठ बोलकर सत्ता हथियानी है और उसके बाद गरीब जनता का शोषण करके अपना घर भरना है। कांग्रेस, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दूसरे कांग्रेस नेताओं की मानसिकता साफ है कि उन्हें हरियाणा और हरियाणा की जनता से कोई लेना देना नहीं। जिस तरह दोनों नेताओं के बयान सामने आए हैं कि उससे साफ है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो खलुकर लूट मचाएगी और प्रदेश की जनता को लूटेगी। नौकरी बेचने की बात अब कांग्रेस नेता ने स्वीकार कर ली है। ऐसे ही शमशेर गोगी ने तो जनता के बीच में ही कहा है कि हम पहले अपना घर भरेंगे। प्रदेश की जनता कांग्रेस से सावधान रहे और सोच समझकर अपना मतदान करे। भाजपा नेता ईश राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा देश और प्रदेश की जनता के हित सर्वोपरि है। जनता ने कांग्रेस की असलियत देख ली है और इस बार भी कांग्रेस और हुड्डा को सत्ता से दूर रखा जाएगा।
Comments