Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


तामशाबाद में रिटायर्ड बंध में आई दरार को भरने का काम युद्ध स्तर पर शुरू


BOL PANIPAT , 13 जुलाई। तामशाबाद में रिटायर्ड बंध में आई दरार को भरने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार के दिशानिर्देशनुशार जिला राजस्व अधिकारी डॉ राजकुमार भौरिया की देखरेख में डम्परों से मिट्टी लेकर कटाव को भरने का काम शुरू किया गया है। आर्मी की टीम भी लेफ्टिंडेन्ट कर्नल कौशल छेत्री के नेतृत्व में मौके पर मौजूद रहे। सिचाई विभाग के एक्शईन सुरेश कुमार सैनी एवं सिचाई विभाग के अन्य अधिकारी भी काम में जुटे।

Comments