गंडास, लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 18 मई 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में थाना सनौली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नवादा आर से सनौली रोड पर बाइक सवार दो चचेरे भाईयों का रास्ता रोककर गंडास, लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नवादा आर निवासी अमनजीत उर्फ अमन, राकेश व तामशाबाद निवासी राहुल के रूप में हुई है।
थाना सनौली प्रभारी सब विनोद ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियो ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर रविवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी राहुल को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी अमनजीत व राकेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त रॉड, गंडास व डंडे बरामद करने का प्रयास करेंगी।
यह है मामला:
थाना सनौली में नवादा आर गांव निवासी राजेश पुत्र रणधीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह और परिवार में चचेरा भाई सुनील पानीपत पालीवाल फैक्टरी में एक साथ काम करते है। 14 मई की सुबह 5:30 बजे वे दोनों बाइक पर सवार होकर घर से फैक्टरी में काम पर जा रहे थे। बाइक पर सुनील उसके पीछे बैठा था। गांव से निकलकर सनौली रोड पर थोड़ा चले तो खेत के रास्ते से गांव निवासी इंद्र व सुंदर पुत्र खंडू, राकेश पुत्र इंद्र, रणजीत व अमित पुत्र जोगिंद्र, रिंकू पुत्र महेंद्र, मंदीप पुत्र सरभू सरदार, अमन पुत्र रणबीर व तामशाबाद निवासी राहुल पुत्र रणधीर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर आए। वे सभी लाठी, डंडें, रॉड व गंडास से लैस थे। ट्रैक्टर ट्राली से बाइक का रास्ता रोककर सभी आरोपियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया। आरोपी राकेश ने उसके सिर पर गंडास मारा, सिर पर हेल्मेट होने के चलते उसका सिर बच गया। इसके बाद सुनील के सिर पर गंडास मारा। सुनील ने बचाव में सिर पर हाथ किया उसका हाथ कट गया। सभी आरोपियों ने रॉड व डंडो से चोट मारी। आरोपी इंद्र से सुनील के दोनों पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचल दिया। उन दोनों ने बचाव के लिए शौर किया तो राकेश, जगपाल व अन्य कई व्यक्ति आए। उनको आता देखकर सभी आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही छोड़कर हथियारों सहित फरार हो गए। सुनील को इलाज के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहा से उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया। सुनील का खून ज्यादा बह रहा था तो वे उसे आधार हस्पताल में ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए बाद में रोहतक पीजीआई लेकर गए। जहा सुनील का इलाज चल रहा है। थाना सनौली में राजेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments