बाइक सवार युवक का रास्ता रोक मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त डंडा व कार बरामद.
BOL PANIPAT : 04 अप्रैल 2025, थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने जाटल गांव में बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक व फुरकान निवासी सुताना व रिंकू निवासी अगवानपुर सोनीपत के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले आरोपी दीपक की गांव निवासी सागर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपी दीपक ने कहासुनी की रंजिश रखते हुए दोनों साथी आरोपी फुरकान व रिंकू के साथ मिलकर सागर को चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा व बरेजा कार बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में सागर पुत्र सेवाराम निवासी सुताना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 21 मार्च को देर शाम करीब 8 बजे वह बाइक पर सवार होकर घर लोट रहा था। जाटल गांव में आटा चक्की के पास पहुंचा तो बरेजा कार चालक ने कार से उसका रास्ता रोका लिया। कार से गांव निवासी दीपक पुत्र महेंद्र, फुरकान व रिंकू निवासी चुलकाना लोहे की रॉड से लैस होकर उतरे और उसके उपर प्रहार करने शुरू कर दिए। लोगों की भीड़ इक्कठी होते देख आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिजनों ने उसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सागर की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments