मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू, स्नैच किया मोबाइल फोन बरामद।
BOL PANIPAT : 1 फरवरी 2022, मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू, स्नैच किया मोबाइल फोन बरामद। थाना सनोली प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया की सोमवार को थाना सनौली पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गांव छाजपुर के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक छाजपुर अड्डे पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित तीनो युवकों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने रविवार की साय छाजपुर पावर हाउस के पास एक युवक से फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र सतपाल, रवि व संदीप पुत्र मुरारी लाल निवासी छाजपुर कला पानीपत के रूप में हुई।
सब-इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया फोन छीनने की उक्त वारदात बारे थाना सनोली में रणबीर पुत्र पदम सिंह निवासी छाजपुर कला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। रणबीर ने थाना सनौली पुलिस को दी शिकायत में बताया था की वह पसीना कला में हलवाई की दुकान पर काम करता है। 30 जनवरी रविवार की साय वह काम कर पैदल-पैदल घर आ रहा था। रास्ते में छाजपुर पावर हाउस के पास पहुंचने पर अज्ञात तीन लड़के जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
सब-इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया छीना गया उक्त मोबाइल फोन गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद कर तीनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया। वहा से तीनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments