बाइक चोरी करने वाले तीन नाबालिग चोर गिरफ्तार.
-बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए तीनों ने मिलकर एक स्पलेंडर बाइक चोरी की थी
BOL PANIPAT : 19 जुलाई 2024,थाना चांदनी बाग पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को मित्तल मेगा मॉल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियो ने 14 जुलाई को काला आंब के पास स्वीमिंग पूल के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की थी। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मोनू पुत्र सतपाल निवासी डाबर कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पूछताछ में नाबालिग आरोपियों ने पुलिस को बताया उन तीनों ने बाइक चलाने का शौक पूरा करने के मिलकर उक्त बाइक चोरी की थी।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि नाबालिग आरोपियों में से एक आरोपी के परिजनों की भारत नगर रोड पर दुकान है। तीनों ने चोरीशुदा बाइक को चलाने के बाद दुकान के बाहर खड़ा कर दिया था। 18 जुलाई को बाइक का मालिक दुकान के पास से गुजर रहा था उसने बाहर खड़ी अपनी बाइक को पहचान लिया।
दुकानदार ने अपने नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो उसने पूरे प्रकरण बारे बताया। परिजनों ने मोनू को बाइक शौप दी। मुदई मोनू ने बाइक मिलने बारे थाना चांदनी बाग पुलिस को बताया। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले तीनों नाबालिग आरोपियों को मित्तल मैगा माल के पास से गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ दिया।
Comments