Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करते तीन युवक गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 5, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 05 मार्च 2025, थाना सेक्टर 13/17 पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीता, मंजीत उर्फ जोनी निवासी बबैल व सुशील निवासी झिंझाना शामली यूपी के रूप में हुई।

थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दग बाजी करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत मंगलवार को थाना सेक्टर 13/17 पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान बबैल गांव में नाला पुलिया के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को शराब ठेके के पास लोगों की भी दिखाई दी। वहा जाकर देखा तो तीन युवक गुथम गुथा होकर हंगामा कर रहे थे। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस टीम ने तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जितेंद्र उर्फ जीता पुत्र रणबीर, मंजीत उर्फ जोनी पुत्र सुरेश निवासी बबैल व सुशील पुत्र बालकिशन निवासी झिंझाना शामली यूपी के रूप में बताई।

प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि तीनों युवक सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग कर आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहे थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में बीएनएस की धारा 194(2) के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

Comments