Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


मिट्ठन स्वीट्स के कैशियर से 10 लाख रूपए रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 2, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 02 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने मिट्ठन स्वीट्स के केशियर से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की वारदात का महज 12 घंटे में पर्दाफ़ाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान सुभाष नगर तहसील कैंप निवासी दीपक व गांव पाई भाना जिला कैथल हाल इंद्रा विहार कॉलोनी निवासी आरोपी बजरंग उर्फ पवित्र के रूप में हुई है।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में वृदा एन्कलेव निवासी विजय गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मिट्ठन स्वीट्स में काउंटर पर हेड कैशियर का काम संभालता है। 2 जून को सुबह करीब 5:50 बजे वह घर पर था। तभी मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो बात कर रहे युवक ने उससे कहा 10 लाख रूपए चाहिए। उसने पूछा किस बात के तो युवक ने धमकी देते हुए कहा पिस्टल लगेगी तब पता चल जाएगा। साथ ही बात को हल्के में ना लेने की धमकी दी। थाना सेक्टर 13/17 में विजय गोयल की शिकायत पर बीएनएस की धारा 308(2) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस आरोपी की पहचान करने व धरपकड़ में जुट गई थी।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीआईए टू पुलिस टीम ने विभिन्न तकनीक पहलूओं पर काम करते हुए महज 12 घंटे में वारदात का पर्दाफास कर दो आरोपियों को दबिश देकर स्काईलार्क के पास से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान दीपक पुत्र यशपाल निवासी सुभाष नगर तहसील कैंप व बजरंग उर्फ पवित्र पुत्र जगदीश चंद निवासी पाई भाना कैथल हाल इंद्रा विहार कॉलोनी के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मिलकर रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन दोनों ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए साजिश रचकर आरोपी दीपक के फोन से कॉल कर रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करेंगी।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने एक बार फिर साफ व कड़े शब्दों में अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला में रंगदारी, मंथल सहित अन्य अपराधिक वारदातों व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए आपराधिक गिरोह का सफाया करने में जिला पुलिस की टीमें जुटी हुई है।
इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील कि है कि इस प्रकार का अपराध अन्य किसी व्यक्ति के साथ घटित हुआ है तो वह निशंकोच उसकी शिकायत जिला पुलिस को दे।

Comments


Leave a Reply