अवैध शराब सहित अलग अलग स्थान से दो आरोपी गिरफ्तार.
-57 बोतल अवैध देसी, अंग्रेजी शराब व 1800 रूपए कैश बरामद
BOL PANIPAT : 21 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व खुर्दो पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत पुलिस की टीमों ने प्रभावी गश्त करते हुए वीरवार को दो अलग अलग स्थान से दो युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 57 बोतल अवैध देसी, अंग्रेजी शराब व 1800 रूपए कैश बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि वीरवार को थाना शहर पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली की पचरंगा बाजार में अशोक ने अपनी परचून की दुकान में अवैध शराब बेचने के लिए रखी है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा दुकान पर काफी व्यक्तियों का आवागमन लगा था। जो पुलिस टीम को आते देखकर सभी व्यक्ति इधर उधर भाग गए। पुलिस टीम ने दबिश देकर दुकान संचालक को गत्ता पेटी सहित काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अशोक पुत्र आत्म प्रकाश निवासी पचरंगा बाजार के रूप में बताई। गत्ता पेटी की तलाशी लेने पर अवैध 12 बोतल, 28 अध्धे व 29 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा, 6 बोतल व 39 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल ग्रीन व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का आईकोन बरामद हुई। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश ने बताया कि इसी प्रकार थाना किला पुलिस की टीम ने कुटानी रोड दलबीर नगर में घर में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को 9 पव्वे अवैध शराब मार्का रसीला संतरा व अवैध शराब बेचकर हासिल की 1800 रूपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन पुत्र रामधन निवासी दुभेटा सोनीपत के रूप में हुई। पुलिस द्वारा बरामद अवैध शराब व नगदी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments