हर्ष फायरिंग करने मामले के दो आरोपी गिरफ्तार. अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद.
BOL PANIPAT: 20 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने मतलौडा की मुंशीराम कॉलोनी में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने मामले के दो आरोपियों को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान ऋत्विक निवासी छदिया यूसुफपुर व कार्तिकेय निवासी उग्राखेड़ी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया ऋत्विक की बुआ के लड़के मतलौडा निवासी ललित की शादी थी। आरोपी ऋत्विक भात में साथी आरोपी कार्तिकेय को भी साथ लेकर गया था। आरोपी ऋत्विक शादी में साथ में एक देसी पिस्तौल व एक साथी से उसकी डोगा गन व रौंद मांगकर ले गया था। जहा पर डीजे पर नाचते हुए रोब दिखाने के लिए आरोपी कार्तिकेय व आरोपी ऋत्विक से देसी पिस्तौल हवा में लहराने के साथ डोगा गन से हर्ष फायर किये।
पुलिस ने दानों आरोपियों के कब्जे से हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
यह है मामला
थाना मतलौडा में सिक्योरिटी एजेंट (एसए) तैनात सिपाही संदीप ने थाना मतलौडा में 16 नवंबर 2024 को शिकायत देकर बताया था कि उसे गुप्त सूचना मिली की मतलौडा की मुंशी राम कॉलोनी में 13 नवंबर की रात शादी की बारात में डीजे पर कुछ नौजवान नांच कूद रहे थे। जिनमें कुछ युवक अपने हाथ में रिवाल्वर, पिस्तौल व बंदूक हवा में लहराने के साथ हवाई फायर करते दिखाई दे रहे है। जिनके द्वारा जश्न के माहौल में हवाई फायर कर व हथियार को लहरा कर लागों में दशहत फैलाई गई। जिनमें एक का नाम हर्षित मलिक निवासी साई कॉलोनी उग्राखेड़ी है। सिक्योरिटी एजेंट सिपाही संदीप की शिकायत पर थाना मतलौडा में बीएनएस की धारा 287, 3(5) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments