मोबाइल फोन व नगदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार. मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद.
BOL PANIPAT : 22 फरवरी 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी ददलाना मोड़ के पास पैदल जा रहे युवक से मोबाइल व नगदी छीनने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार देर शाम को बाबरपुर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आसिब निवासी झुग्गी घरौंडा व अरबास निवासी गाजियाबाद यूपी हाल झुग्गी घरौंडा करनाल के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की बाबरपुर गंदा नाला के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक एक प्लेटिना बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होने अपनी पहचान आसिब पुत्र परवेज निवासी झुग्गी घरौंडा व अरबास पुत्र शाहिद निवासी गाजियाबाद यूपी हाल झुग्गी घरौंडा करनाल के रूप में हुई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मिलकर 11 फरवरी को उक्त बाइक पर सवार होकर रिफाइनरी ददलाना मोड़ के पास पैदल जा रहे एक युवक से दो मोबाइल फोन व एक हजार रूपए छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल व नगदी छीनने की उक्त वारदात बारे थाना सदर में आयुष पुत्र अशोक निवासी गौरा बाजार गोपालगंज बिहार हाल किरायेदार महादेव कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन्होंने युवक से छीने पैसे व दो मोबाइल आपस में बाट लिए थे। आरोपी अरबास ने अपने हिस्से में आया मोबाइल राह चलते अज्ञात युवक को एक हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिये। आरोपी आसिब ने भी अपने हिस्से में आए पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments