Monday, April 21, 2025
Newspaper and Magzine


घर बैठे पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 5 लाख 71 हजार 925 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 13, 2024 Tags: , , , , ,

– 3 मोबाइल, 3 पेन कार्ड व 1 आधार कार्ड बरामद

BOL PANIPAT : 13 जुलाई 2024, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस ने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर मॉडल टाउन निवासी महिला से 5 लाख 71 हजार 925 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो आरोपियों को पानीपत व असंध से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रवि व अशोक निवासी असंध करनाल के रूप में हुई।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में मॉडल टाउन निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह हाल में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 में किराए पर रह रही है। उसने वर्क फ्रॉम होम के लिए काफी जगह पर आवेदन किया था। 29 मई को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने बताया वह घर बैठे डाटा एंट्री के लिए काम दे सकते है। काम के बदले 15 से 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।
उसने हाँ  की तो कॉलर ने उसकी आईडी बना दी। कुछ देर बाद आईडी टेंपरेरी ब्लॉक हो गई। एक नंबर से फोन आया कॉलर ने आईडी चलाने के 4 हजार रुपये मांगे और कहा पैसे वापस हो जाएंगे। कॉलर ने अपनी बातों में उलझाकर लालच दे उससे दो अलग अलग खातों में 4 लाख 9 हजार 315 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद 6 जून को अन्य नंबर से बात कर इसी प्रकार उससे 2 ट्रांजैक्शन करवा 1 लाख 62 हजार 610 रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए। साइबर ठगों ने उससे घर बैठे पार्ट टाइम काम देने के झांसे में लेकर 5 लाख 71 हजार 925 रुपये की ठगी कर ली। महिला की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए शुक्रवार को आरोपी रवि पुत्र प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 11 असंध को पानीपत से व उसकी निशानदेही पर आरोपी अशोक पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 15 असंध को असंध से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हांसी निवासी अपने साथी आरोपी सचिन नाम युवक के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

ऑनलाइन ऐप से आईडी उठा एडिटिंग कर अपनी फोटो लगा फर्जी आईडी पर बैंक खाता खुलवा 15 से 20 हजार बेच देते थे
पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी ऑनलाइन स्केच ऐप से आईडी उठाकर उसमें एडिटिंग कर अपनी फोटो लगा बैंक में खाता खुलवा कर सचिन को 15 से 20 हजार रुपये में बैंक किट बेच देते थे। सचिन उक्त खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर करवा निकलवा लेता था।

इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 3 पेन कार्ड व 1 आधार कार्ड बरामद कर शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने व ठगी की नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह इससे पहले भी ठगी के एक मामले में यूपी के सहारनपुर में पकड़े गए थे। उक्त मामले में दोनों आरोपी जमानत पर है।

इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने आमजन से अपील की कि वे साइबर ठगों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Comments