Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


गुमशुदा दो बच्चियों को 3 घंटे में सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 10, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 10 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी से गुम हुई दो बच्चियों को 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद थाना किला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा। दोनों बंच्चिया सगी बहने है। दोनों की उम्र 3 से 5 वर्ष के बीच है।

थाना चांदनी बाग में थाना क्षेत्र की एक बस्ती निवासी युवक ने रविवार साय करीब 7 बजे थाना में शिकायत देकर बताया कि उसकी 3 व 5 वर्षीय बच्चिया दोपहर को करीब 3 बजे खेलते हुए घर से निकल गई। बच्चियों की उन्होंने अपने स्तर पर आसपास के स्थान पर तलाश की जो अभी तक नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना चांदनी बाग की पांच टीमें गठित कर बच्चियों को ढूंढने की जिम्मेवारी सौंपी। 
गठित की पुलिस की उक्त सभी टीमें तुरंत एक साथ जिला में विभिन्न स्थानों पर बच्चियों की तलाश में जुट गई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप व टीमों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर करीब 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चैक करने के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित विभिन्न कालोनियों में सर्च किया। करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने रात करीब 9:40 बजे दोनों बच्चियों को थाना किला क्षेत्र में पीर बाबा के नजदीक से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

बच्चियों को सकुशल देखकर परिजन परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसके लिए पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया। 

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि नागरिकों की मदद करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पानीपत पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अपराध नियंत्रित के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर है। 
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखें। छोटे बच्चों को घर के बाहर अकेला खेलने के लिए न छोड़ें। आमजन सामाज सेवी के रुप मे काम करके पुलिस के साथ सहयोग करें। यदि गुमशुदा / बन्धक / शोषित व्यक्तियों/महिलाओं / बच्चों के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को डायल 112 नम्बर पर दे और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।

Comments