Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


आटो चालक से मारपीट कर लूट करने के और दो आरोपी गिरफ्तार. 3 हजार रूपए व चांदी का कड़ा बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 22, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 22 फरवरी 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने लाल बत्ती चौक के पास आटो चालक से मारपीट कर लूट करने की वारदात में संलिप्त फरार चल रहे और दो आरोपियों शुक्रवार देर शाम को टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान साहिल निवासी गांधी कॉलोनी व मुन्ना उर्फ कल्लू निवासी महाबीर कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी कर्ण, अर्जुन, हिमांशु, अमन उर्फ विक्की, आकाश उर्फ अक्कू व फरार एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी में से बचे 3 हजार रूपए व चांदी का कड़ा बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी कर्ण व अर्जुन निवासी रेलवे कॉलोनी, हिमाशु निवासी अमर भवन चौक, अमन उर्फ विक्की निवासी गांधी कॉलानी व आकाश उर्फ अक्कू निवासी इंसार बाजार के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक आटो व एक बुलेट बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।

यह है मामला

थाना शहर में सचिन पुत्र रमेश निवासी गांधी कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह शहर में ऑटो चलाता है। 28 दिसम्बर को वह रेलवे स्टेशन पर गया था। जहा रेलवे स्टेशन के प्रधान कर्ण ने उससे ऑटो चलाने की एवज में प्रतिमाह 2 हजार रूपए देने की मांग की। उसने पैसे देने से मना कर दिया। तभी आरोपी कर्ण ने साथी आरोपी अर्जुन, साहिल, आकाश व अन्य कई लड़को के साथ मिलकर मारपीट की।
वह ई रिक्शा में बैठकर मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल में जा रहा था। लालबत्ती से के पास आरोपियों ने दौबारा हमला कर दिया। उसका मोबाइल फोन निकाल कर तोड़ दिया और मोबाइल कवर से 4500 रूपए व हाथ से चांदी का कड़ा निकालकर आरोपियों ने धमकी दी की मंथली नही दी तो जान से मार देंगे। राहगिरों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना शहर में सचिन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments