पर्स चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार. 3170 रूपए व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद.
BOL PANIPAT : 01 मार्च 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने रैली में आए युवक का पर्स चोरी करने वाले दो शातिर चोर को शुक्रवार शाम को एनएफएल नाका के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान राहुल व विक्रम निवासी संडील जीन्द के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की एनएफएल नाका के पास खड़ी एक सेंटरो कार में दो संदिग्ध किस्म युवक बैठे है। जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर सेंटरो कार में बैठे दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राहुल पुत्र रमेश व विक्रम पुत्र दर्शन सिंह निवासी संडील जीन्द के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 25 फरवरी को रैली में लाल बत्ती चौक के पास एक युवक की जेब से पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ऑफिस के बिल व 9700 रूपए कैश था। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में राहुल पुत्र पंचम निवासी जाटल रोड की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों 25 फरवरी को पानीपत रैली में चोरी करने के लिए गांव से उक्त सेंटरो कार में सवार होकर आए थे। दोनों आरोपियों ने चोरी किए पर्स में मिले पैसे निकालकर दस्तावेज समेत पर्स को रास्ते में फैक दिया। आरोपियों ने पर्स में मिली नगदी आपस में बाटकर आधे से नगदी खाने पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बची 3170 रूपए की नगदी व वारदात में प्रयुक्त सेंटरो कार बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments