सट्टा खाईवाली करते दो युवक गिरफ्तार. सट्टा में प्रयुक्त गिट्टी व दाव पर लगी 4 हजार रूपए की नगदी बरामद.
BOL PANIPAT : 03 अप्रैल 2025, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने डाडौला रोड पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टा खाईवाली में प्रयुक्त 3 प्लास्टिक की गिट्टी व दाव पर लगी 4 हजार रूपए की नगदी बरामद की है। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह निवासी गोकट डोगरा व प्रशांत चौधरी निवासी शिमलापुरी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस की और से जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा सहित अवैध धंधों की रोकथाम व आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में बुधवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान डाडौला रोड पर मौजूद थी। टीम को रोड किनारे दो युवक सट्टा खाईवाली करते दिखाई दिए। जिनमें एक युवक जोर जोर से आवाज लगा रहा था कि 500 रूपए लगाओ लाल रंग आने पर 1 हजार रूपए कमाओ। दूसरा युवक हाथ में पकड़ी हुई गिट्टीयों को पलट रहा था। पुलिस टीम ने सट्टा खाईवाली कर रहे दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अमनदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गोकट डोगरा व प्रशांत चौधरी पुत्र रामदयाल निवासी शिमलापुरी लुधियाना पंजाब के रूप में बताई। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 3 प्लास्टिक की गिट्टी व दाव पर लगी 4 हजार रूपए की नगदी बरामद हुई।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments