Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर 500 ऑटो व ई रिक्शा चालकों को दी निर्धारित ग्रे ड्रेस।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat SOCIAL , at June 6, 2025 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : 06 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को रोटरी कल्ब मिडटाउन पानीपत के सहयोग से जिला सचिवालय के सामने फ्लाई ओवर पूल के नीचे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कल्ब के सहयोग से 500 ऑटो व ई रिक्शा चालकों को निर्धारित ग्रे ड्रेस दी गई।
इससे पहले भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिला यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले व सामाजिक कार्य करने वाले 150 ऑटो व ई रिक्शा चालकों ग्रे ड्रेस दी जा चुकी है।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस बतौर मुख्य अतिथि रहें। उन्होंने रोटरी कल्ब मिडटाउन पानीपत के इस कार्य की खुले मन से सराहना की। और ऑटो व ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनकी पालना के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के सपुत्र राहुल विज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी, रोटरी कल्ब मिडटाउन पानीपत के जिला गवर्नर राजपाल सिंह, सुदर्शन चुघ, पुनीत गुप्ता, सुधीर छाबड़ा, रवि दिलौरी, नितेश डावर व कॉफी संख्या में ऑटो व ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि जिला यातायात पुलिस द्वारा ऑटो व ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन का 4 अंक का युनीक कोड युक्त नंबर के स्टीकर लगाए गए है। जिला में 4554 ई रिक्शा व 3399 ऑटो चालकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब जिला में ऑटो व ई रिक्शा की पहचान युनिक कोड नंबर से है। इसका मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना व इनमें सफर करने वाली महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। ऑटो या ई रिक्शा में अपराध होने की स्थिति में अब आरोपी को आसानी से पकड़ा जा सकता है। जिन चालकों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे भी जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले।
सभी ऑटो व ई रिक्शा चालक यातायात के सभी नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें। ऑटो व ई रिक्शा चालकों की नेम प्लेट के साथ ग्रे रंग की ड्रेस है। चालक ड्रेस पहनकर ही ऑटो व ई रिक्शा चलाए। उची आवाज में म्युजिक सिस्टम को न बजाए।

Comments


Leave a Reply