नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया पर यूज़र अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
BOL PANIPAT , 18 फरवरी 2025: स्थानीय आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, पानीपत के एन.डी.एल.आई. क्लब और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया और एन.डी.एल.आई. क्लब” विषय पर एक यूज़र अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन ब्लेंडेड मोड में किया गया जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने इस अवसर पर डिजिटल युग में पुस्तकालयों के बदलते स्वरूप और एन.डी.एल.आई. की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एन.डी.एल.आई. शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल है, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल संसाधनों तक सरलता से पहुंच प्रदान करती है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुमन पांजा (क्लब आउटरीच, एन.डी.एल.आई., आई.आई.टी. खड़गपुर) रहे । उन्होंने एन.डी.एल.आई. और इसके क्लब की उपयोगिता, डिजिटल संसाधनों के लाभ और इनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी, शोधार्थी और शिक्षक इस डिजिटल लाइब्रेरी का अधिकतम लाभ उठाकर अपने शिक्षण और शोध कार्य को समृद्ध कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन लाइब्रेरियन एवं क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया से जोड़ने और सूचना तक सुगमता से पहुंचने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ है।
इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक प्रोफेसर डॉ. निधि (क्लब सेक्रेटरी), माधवी (क्लब एग्जीक्यूटिव मेंबर) और प्रिया सदाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंच का सञ्चालन हिमांशी (क्लब एग्जीक्यूटिव मेंबर) ने किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ किरण मदान, डॉ नीलम, डॉ निधान सिंह, डॉ विनय वधवा उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त नॉन टीचिंग स्टाफ से टिंकू, गणेश व पवन ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
Comments