Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


आर्य कॉलेज में हिंदी दिवस के उपल्क्ष्य में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 3, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT :  3 सितंबर 2024,

 आर्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग दवारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में 14 सितंबर हिंदी के उपल्क्षय में अंत: महाविद्यालय स्तर पर भाषण, काव्य-पाठ, निबंध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, और साथ ही हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कॉलेज प्रबंधक समित के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने बधाई संदेश में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए  शुभकामनाएं दी और बताया कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह के साथ भाग लेना  चाहिए व  इन  प्रतियोगिताओं में यह सीखने का प्रयास करना चाहिए की हमारे अंदर जो कमीयां हैं हम इनको कैसे दूर कर सकते हैं।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी विभाग द्वारा संचालित हिंदी साहित्य परिषद हर वर्ष हिंदी दिवस के उपल्क्षय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती है। 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उदेश्य विद्यार्थियों की तार्किक एवं रचनात्मक समझ  का विकास करना है, और विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा विद्यार्थी प्रतिदिन पुस्तकालय में जा कर समाचार पत्रों के साथ-साथ साहित्यिक पुस्तकें भी अवश्य पढें। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में 30 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता, 31 अगस्त को काव्य पाठ प्रतियोगिता, 2 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता व 3 सितंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

हिंदी विभाग के प्रा. विजय सिंह ने बताया कि परिषद हर वर्ष 14 सितंबर हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर श्रृंखलाबद् रूप में अनके साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन तो करवाती ही है इसके साथ-साथ हिंदी भाषा की दशा व दिशा को समृध करने के लिए अंत: महाविद्यालय व अंतर महाविद्यालय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाती रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति में भी हिंदी भाषा को विशेष महत्व प्रदान किया गया है, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करे और अपने व्यावहारिक कौशल को समृध करें। 

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।

भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू, द्वितयीय स्थान पर बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पाजंलि व तृतीय स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या रही। वहीं सांत्वना पुरस्कार बी.कॉम वोकेशनल द्वितीय वर्ष की छात्रा सुषमा और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रियांशु ने हासिल किया।

काव्य-पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू व एम.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या ने संयुक्त रूप हासिल। दूसरा स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या ने व तीसरा स्थान बी.कॉम वोकेशनल की छात्रा सुषमा ने हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मानसी व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने हासिल किया।

निबंध-लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा राधा रानी ने, द्वितीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति व तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी हासिल किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की दो छात्राओं तमन्ना सैक्शन ए व सैक्शन बी की तमन्ना ने हासिल किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.कॉम वोकेशनल की छात्रा सुषमा ने, द्वितीय स्थान बीएएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा एश्वर्या ने व तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने हासिल किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रियांशु व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने हासिल किया।

इस अवसर पर प्राध्यापक गोपाल मलिक, प्राध्यापिका कविता मलिक समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply