वेबसाइट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
BOL PANIPAT : आई.बी.पी.जी. महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग में बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का संचालन दीप्ति जुनेजा, मिलन शर्मा और पूजा रूहल के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना था । बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर वेबसाइट बनाई गई । प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस डिजिटल दुनिया में वेबसाइट डेवलपमेंट या वेबसाइट डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प बन चुका है और अगर भविष्य में सफल होना है तो आप वेब डेवलपमेंट के करियर को अवश्य चुने । विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने कहा कि वेब डेवलपमेंट में केवल वेबसाइट को डिजाइन नही किया जाता है, बल्कि इसमें कोडिंग और प्रोग्रामिंग भी की जाती है। जब आप इंटरनेट पर किसी जानकारी के लिए सर्च करते है तो आपको अनेक वेबसाइट्स दिखाई देती है। यह सभी वेबसाइट वेब डेवलपर के द्वारा ही बनायी जाती है, जो प्रोग्रामिंग और कोडिंग करके बनाते है, यह भी एक अच्छा करियर स्कोप है । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अश्विनी गुप्ता और विनय भारती द्वारा निभाई गई । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनमोल, द्वितीय स्थान सूर्यांशु, तृतीय स्थान ध्रुव का रहा । इस कार्यक्रम में डॉ नीतू मनोचा, मोहित, प्रीति मलिक, नीरू, पूजा शर्मा, टिंकू, गणेश, संगीता आदि उपस्थित रहे ।
Comments