Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


“वैश्विक राजनीति पर शुल्क युद्ध का प्रभाव” विषय पर क्लास एक्टिविटी का आयोजन किया 

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. (पीजी) कॉलेज, पानीपत के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक कक्षा गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समसामयिक वैश्विक मुद्दों से अवगत कराना था। इस शैक्षणिक आयोजन का विषय था – “वैश्विक राजनीति पर शुल्क युद्ध का प्रभाव”, जो वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक विषय है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ न केवल विद्यार्थियों की ज्ञानवृद्धि करती हैंबल्कि उन्हें वैश्विक परिप्रेक्ष्य में सोचनेसमझने और नेतृत्व करने की दिशा में भी प्रेरित करती हैं। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया।

इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. किरण मदान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक मुद्दों की समझ छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के प्रति भी जागरूक रहने का संदेश दिया।

मुख्य वक्ता श्री विकास लोहाट  ने टैरिफ युद्ध (शुल्क युद्ध) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमिअमेरिका-चीन व्यापार संघर्ष जैसे प्रमुख उदाहरणों तथा इसके वैश्विक राजनीतिक व आर्थिक प्रभावों पर विस्तृत और तथ्यात्मक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आर्थिक प्रतिस्पर्धा अब राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर रही है। उनके व्याख्यान ने छात्रों को एक वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान किया।

इस आयोजन के सफल एवं प्रभावी संचालन में राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापकगण –  खुशबू,  राहुल, मोहित एवं  पूजा – का विशेष योगदान रहा। उनके कुशल समन्वय, व्यवस्थापन तथा शैक्षणिक समर्पण ने इस गतिविधि को अत्यंत व्यवस्थित, अनुशासित और ज्ञानवर्धक बनाया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गयाजिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वक्ता से विषय से संबंधित जिज्ञासाएँ साझा कीं। सभी प्रश्नों का उत्तर व्याख्याता द्वारा विस्तार से दिया गयाजिससे प्रतिभागियों को विषय की और गहन समझ प्राप्त हुई।

यह कक्षा गतिविधि विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और बौद्धिक दृष्टि से समृद्ध करने वाली रही । राजनीति विज्ञान विभाग भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगाताकि विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके ।

Comments


Leave a Reply