Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


लगन तुम से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा – कृष्ण वधवा

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at April 23, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT (23 अप्रैल): आज प्रातः गुरू दरबार घेर अराईयां पानीपत में अक्षय तृतीया के पावन पर्व एवं मासिक संकीर्तन कार्यक्रम भजन रसधारा का आयोजन परम पूज्य भक्त शिरोमणि कृष्ण लाल वधवा पावन अध्यक्षता में हवन यज्ञ कर प्रारंभ हुआ। सेवा संकीर्तन भजन रसधारा के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय शिबास कविराज आई.जी. अम्बाला रेंज, एवं सुशील सारवान पूर्व उपायुक्त , पानीपत व माननीय राजेश सोनी सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत का गुरू दरबार में पहुँचने पर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गुरू कृपा संकीर्तन मण्डल के कलाकारों ने लगन तुम से लगा बैठा जो होगा देखा जाएगा, जो होगा देखा जाएगा, गुरू आपकी कृपा की सब काम हो रहा है करते हो तुम गुरूदेव जी मेरा नाम हो रहा है। नच लैण दे मैंनू नच लैण दे भजन गाकर सभी आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया। डा. हिमांशु वधवा ने सभी मुख्य अतिथियों व आई हुई संगतों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समापन पर श्री हनुमंत लला जी की आरती वंदन का विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सेवा के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं. हुक्मचंद शास्त्री, चन्द्रभान वर्मा, अरूण शर्मा, विमल बंसल, जगदीश चराया, रिंकू मल्हौत्रा, अमरजीत, रविश वधवा, रमेश चराया, रविन्द्र रहलन, सीताराम, अशोक चराया सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Comments