मंत्री के आदेशों से अदियाना-मडलौडा चौक की सडक़ पर काम हुआ शुरू. शीघ्र गड्ढे भरने का काम होगा पूरा.
BOL PANIPAT , 12 मई। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के सख्त आदेशों से सडक़ के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
बता दें रविवार को अदियाना-मडलौडा चौक के पास सडक़ पर गड्ïडे बने हुए थे। जब मंत्री इस रास्ते से गुजर रहे थे तो ग्रामीणों ने इन गड्ढों को ठीक करवाने की बात मंत्री के सामने रखी, मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को फोन किया और तुरंत सडक़ ठीक करने के निर्देश दिए। मंत्री के फोन को सुनते ही कार्यकारी अभियंता ने मौके पर सडक़ की स्थिति को देखने के लिए सम्बंधित एसडीओ व जेई को भेजा और सोमवार को सड़क ठीक करने के लिए काम शुरू हो गया।
कार्यकारी अभियंता सावित पान्नु ने बताया कि इस अदियाना-मडलौडा मोड़ पर बारिश के कारण पानी खड़ा हो जाता है, वाहनों की आवाजाही के कारण सडक़ पर गड्ïडे हो जाते हैं। सडक़ को ठीक करवाने के लिए पंचायत मंत्री ने आदेश दिए थे तुरंत आदेशों की पालना करते हुए करीब एक किलोमीटर सडक़ के गड्ढों को भरने का काम शुरू करवा दिया गया है। एक-दो दिन में यह काम पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इस सडक़ को फोर लाईन बनाने का कार्य भी प्रस्तावित है। जिस पर शीघ्र ही काम शुरू होना है।
Comments