Tuesday, February 18, 2025
Newspaper and Magzine


मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मेवात में निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की.

By LALIT SHARMA , in Politics , at July 19, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 19 जुलाई,सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिख कर 22 जुलाई को मेवात में निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है । पत्र में कहा गया है कि  हमारे संविधान में देश के सभी धर्मों ,समुदायों के अपने धार्मिक अनुष्ठान करने का अधिकार दिया गया है । लेकिन पिछले वर्ष 31 जुलाई 2023 को निकाली गई इस यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मेवात के नूंह , पलवल , गुरुग्राम जिलों के कई हिस्सों में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का काम किया था , एक विशेष समुदाय के लोगों के मकानों , दुकानों को जलाया गया , उन पर जानलेवा हमले किये गये । बाद में बहुत सारे लोगों पर मुकदमें  बनाए गये और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग काफी समय तक डर के माहौल में  रहे । उस यात्रा के कड़वे अनुभव हमारे सामने हैं ।
पत्र में कहा गया कि अब फिर साम्प्रदायिक तत्वों की ओर से उकसावे की बातें उठ रही है और यात्रा के नाम पर ध्रुवीकरण और माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जो किसी भी धार्मिक यात्रा से मेल नही खाती ।
पत्र में सीपीआई की हरियाणा राज्य काउंसिल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 22 जुलाई की यात्रा के दौरान पिछले वर्ष की तरह की कोई घटना न होने दी जाए , स्थानीय सामाजिक संगठनों को साथ लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए काम किया जाए और 22 जुलाई की यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया जाए ।

Comments