Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग ने मनाया ‘विश्व गोरैया’ दिवस

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 20, 2025 Tags: , , , ,

-राज्य स्तरीय पोस्टर, निबंध लेखन, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता से पक्षी संरक्षण का दिया संदेश। आइए स्थानीय लोगों को पक्षियों के प्रजनन की जगह को संजोने व सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करें – डॉ गीतांजलि साहनी

BOL PANIPAT , गुरुवार 20 मार्च 2025  आर्य महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा प्रकृति के नन्हें पक्षीवाहकों को श्रद्धांजलि के रूप में  विश्व गोरैया दिवस मनाया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा राज्य के लगभग 20 महाविद्यालयों ने ऑफलाइन व अनलाइन तरीकों से भाग लिया। विडियोग्राफी, शीर्षक स्लाईड, पोस्टर मैकिंग, निबंध लेखन व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय आर्द्रभूमि संरक्षण में पक्षियों की भूमिका जलवायु परिवर्तन का तालाबों पर प्रभाव। पक्षी संरक्षण व पक्षियों का व्यवहार अध्ययन रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों द्वारा खींचें गए पक्षियों के चित्रों का अवलोकन किया व ‘टेकनिक्स  इन बर्ड वाचिंग’ के तहत पढ़ रहें विद्यार्थियों के द्वारा पानीपत के स्थानीय पक्षियों की जनसंख्या का डाटा तैयार करने के काम को सराहा। उन्होंने कहा कि इस संख्या के अवलोकन से शीघ्र ही हम पक्षियों की घटती हुई संख्या का अंदाजा लगा पाएंगे।

वहीं, जानकारी देते हुए प्राणीशास्त्र विभाग कि विभागाध्यक्षा  ने बताया कि हम अगले सप्ताह विद्यार्थियों को भिंडावास पक्षी अभियारण केंद्र और अरावली बायो-डाइवर्सिटी पार्क, भौंडसी प्रकार्तिक उद्यान ले जाया जाएगा, जहां सर्दियों में आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी मिलेगी। डॉ. साहनी ने बताया की पिछले पाँच सालों के अवलोकन से तैयार किया गया उनका शोध पत्र हिमाचल साइंस काँग्रेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय समनेलन में प्रसटित किया गया था, जिसे बेस्ट पोस्टर प्रेज़न्टैशन अवॉर्ड मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में दयाल सिंह कॉलेज, करनाल व निबंध लेखन में राजकीय महाविद्यालय, हिसार के विद्यार्थी प्रथम रहे। ऑफलाइन प्रतिभागियों के परिणाम आगामी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आने वाली 7 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। जिसका विषय पर्यावरण और परिस्थिति तंत्र में पक्षियों के स्वास्थ्य की अहम भूमिका रहेगा। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने निर्णायक गण डॉ हरदीप, प्रा पिंकी  व डॉ साहनी को गोरैया दिवस पर जागरूकता फैलाने के उनके प्रयास के लिए बधाई दी व सफल आयोजन का श्रेय आध्यापकों व विद्यार्थियों के संगठित प्रयास को दिया। 

Comments