Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल में हुआ 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन: डा धर्म पाल

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 5, 2025 Tags: , , , ,

-क्षेत्रीय केंद्र करनाल के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ली डिग्री:डॉ राजेश गोयल
-इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी रहे मुख्य अतिथि: डा धर्म पाल
-हरियाणा, तकनिकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डा राजेश गोयल ने कहा, विद्यार्थियों का कमाई करते हुए पढ़ाई करने के लिए इग्नू की भूमिका अहम: डॉ राजेश गोयल

BOL PANIPAT , 5 मार्च। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल द्वारा अपना 38वां दीक्षांत समारोह सीएसएसआरआई के सभागार में आयोजित किया गया समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गयी। इसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती। ज्ञान किसी भी उम्र में प्राप्त किया जा सकता है इस कहावत को साबित कर दिखाया है देश में शिक्षा की अलख जगा रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने। आज करनाल में आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में लगभग 300 विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की। मुक्त विश्वविद्यालय के रूप में पहचान बनाने वाला इग्नू आज देश भर के लाखों लोगों में शिक्षा की अलख जगा रहा है। इस अवसर पर जहां नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल मोड में शिरकत की वहीं करनाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ राजेश गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की।
डॉ धर्मपाल ने बताया कि आज इग्नू का दीक्षांत समारोह देश के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 3 लाख 17 हजार छात्रों को डिग्रियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि करनाल क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत लगभग 22500 विद्यार्थी डिग्री पाने के लिए योग्य है । उन्होंने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल का नामांकन और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने बताया की इग्नू विश्वविद्यालय व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा के साथ शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने, रोजगार और उद्यमिता के अवसरों को सुनिश्चित करने तथा विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने के लिए एक कुशल कार्यबल में योगदान देने  के लिए कार्य कर रहा है

दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश गोयल ने कहा यदि कोई विद्यार्थी नौकरी करते हुए या अपना काम करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है तो इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर की तरह है। आज का युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनना चाहता और इग्नू ऐसे सभी युवाओं को मौका देती है के वह अपने काम काज करते करते इग्नू से उच्च शिक्षा भी ले सकते है आज अनेकों ऐसे विद्यार्थी है जो इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल कर करके डिग्री प्राप्त कर रहे है साथ में अपना काम काज या कॉम्पिटिशन परीक्षाओं की तयारी कर रहे है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को अपना स्टार्टअप और उद्यमिता की और अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
डा राजेश गोयल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह की एक विशेष अहमियत होती है आज एक ऐसा दिन है जब हम अपने विद्यार्थियों की सफलता और उपलब्धियों के लिए उनको प्रोत्साहित करता हूँ जोकि उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से हासिल की है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करना चाहिए और जीवन में संयम रखना चाहिए ताकि आप एक ऊंचा मुकाम हासिल कर पाएं उन्होंने कहा की इग्नू एक ऐसा विश्विद्यालय है जो विश्व पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और ऐसे विश्विद्यलय से डिग्री पाना विद्यार्थियों के लिए एक गौरव की बात है मैं सभी विद्यार्थियों को डिग्री मिलने पर फिर से बधाई देता हु।
इस समारोह में स्वागत भाषण उप निदेशक डॉ अमित कुमार जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन किरण सचदेवा, डिग्री वितरण सम्बंधित डॉ ज़ेबा, कु अनामिका, राजीव दिलौरी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे अनुभाग अधिकारी रोबिन वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र कर्नल के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्रों के कोऑर्डिनेटर्स व क्षेत्रीय केंद्र करनाल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments