Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


40 विद्यार्थियों को दैनिक जागरण का औद्योगिक दौरा करवाया गया ।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 14, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट और करियर गाइडेंस इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेधा कोर्स के  लगभग 40 विद्यार्थियों को दैनिक जागरण का औद्योगिक दौरा करवाया गया । इस दौरे को प्रचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक और प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ. अर्पणा गर्ग, डॉ किरण मदान, प्रो. सोनिया, डॉ विक्रम कुमार एवं  डॉ सुनीता ढांडा ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की  प्रचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने कहा – हमारा उद्देश्य रहता है कि हम विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार उन्मुख बनाएं , इसी क्रम में महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को भिन्न प्रकार के अवसर प्रदान करता रहा है। प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा – प्रैक्टिकल एक्सपोज़र विद्यार्थियों को अपने कैरियर के चुनाव में बहुत मदद करता हैं, हमारी कोशिश है कि प्रत्येक विद्यार्थी अध्ययन के साथ अपने कैरियर के लक्ष्य के लिए भी तैयार रहे। दैनिक जागरण युवाओ के लिए प्रचुर अवसर प्रदान करता है। इसी क्रम में महाविद्यालय ने दैनिक जागरण में विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण करवाया।  दैनिक जागरण को 1942 ई. में शुरू किया गया था। इसका श्रेय आक्रामक स्वतन्त्रता सेनानी  पूर्णचन्द्र गुप्त को  जाता है। प्रथम संस्करण 1942 ई में झांसी से जारी किया गया। 1947 ई में इसका मुख्यालय झांसी से कानपुर ले जाया गया।  हम कंपनी से मुकेश शर्मा ( Senior Marketing Manager)और परवीन का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने हमारे विद्यार्थियों को यह सुनहरा अवसर प्रदान किया । कम्पनी का पूरा दौरा मुकेश और परवीन  द्वारा करवाया गया। उन्होंने सबसे पहले विद्यार्थियों को कंट्रोल पैनल की वर्किंग के बारे में बताया । इसके बाद वे विद्यार्थियों को CTP डिपार्टमेंट के कार्यस्थल पर लेकर गए जहां उन्होंने यह दिखाया  कि किस तरह से न्यूज़ की एडिटिंग और प्रिंटिंग का काम किया जाता है इसके अलावा उन्होंने अलग अलग इकाइयों में कैसे कार्य होता है वह भी हमारे विद्यार्थियों को बताया | इस दौरे के सफल आयोजन में  रुचिका और मेधा फाऊंडेशन से  शाहिद, छवि यादव और  अमन श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई।

Comments