वीर सैनिक के आश्रितों को दी 50 लाख सहातार्थ राशि.
BOL PANIPAT , 6 मई। विगत 3 अगस्त को बांग्लादेश बार्डर पर वीर गति को प्राप्त होने वाले सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर और अहर गांव के वासी भुरु सिंह के आश्रितों को शुक्रवार को सांसद संजय भाटिया ने 50 लाख रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भुरु सिंह जोकि 64 बटालियन की सीमा चौकी आरसी नाथ की फेस चैकिंग में शामिल थे जहां पर पहले से घात लगाकर बैठे 10 से 12 अज्ञात आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सीमा सुरक्षा बल की चैकिंग पार्टी पर गोलाबारी की जिसमें सब इंस्पेक्टर भुरु सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए दिए जाने वाले सर्वोच्च बलिदान के कारण ही हमारे देश की सीमाएं इन देशभक्त प्रहरियों के कारण ही सुरक्षित हैं। उन्होंने वीरगति को प्राप्त हुए भुरु सिंह को नमन करते हुए उनके पुत्र रविन्द्र कुमार को 50 लाख रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि वीरगति भुरु सिंह के छोटे बेटे सुमित कुमार भी बीएसएफ में तैनात हैं।
डीसी सुशील सारवान ने स्वीकृति पत्र प्रदान करने के तुरन्त उपरान्त वहां पर उपस्थित उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सहायक निदेशक क्षितिज कपूर को कहा कि वीरगति भुरु सिंह के बड़े बेटे जोकि बीटेक इलैक्ट्रीक्ल है उन्हें किसी अच्छे औद्योगिक संस्थान में रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाए। इस मौके पर जिला सैनिक बोर्ड के हैड क्लर्क कप्तान सिंह मलिक, कल्याण समन्वयक रौशनलाल व धर्मबीर भी उपस्थित रहे।
Comments