स्टाफ मेम्बेर्स और विद्यार्थियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को त्याग करने के लिए प्रण लिया गया.
BOL PANIPAT : आई. बी. (पी.जी) महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब ,एन एस एस, यूथ रेड क्रॉस, एन. सी. सी. एवं स्पोर्ट्स यूनिट के द्वारा कॉलेज के सभागार में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया | शारीरिक विभाग के डॉ. राजेश ने महाविद्यालय के स्टाफ मेम्बेर्स और उपस्थित विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई|
कॉलेज प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि इस शपथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करके अनुकूल विकल्प जैसे पत्ते का प्लेट, जूट का थैला आदि को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाना, सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से लोगों को अवगत कराना, साथ ही साथ इसके विकल्प को अपनाने के लिए भी अपील की गयी । डॉ. मालिक ने बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक, जो कभी आधुनिकता की पहचान था, आज पारिस्थितिकीय संतुलन, जैव विविधता एवं मानव स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने प्लास्टिक के सामाजिक, पर्यावरणीय एवं जैविक दुष्प्रभावों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया ।
उप-प्राचार्य डॉ. किरण मदान ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर केन्द्रित है | लम्बे समय से प्लास्टिक दुनिया के हर कोने में फ़ैल चूका है, यह हमारे पीने के पानी, खाने और शरीर में समां गया है | इसलिए प्लास्टिक प्रदूषण एक बड़ी चिंता का विषय है, यह आज के पर्यावरण चुनौतियों में से एक है जिसका समाधान हम सभी की जागरूकता पर निर्भर है |
संस्कारशाला क्लब के संयोजक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक की पानी की बोतलें, किराने की थैलियाँ, प्लास्टिक रैप, डिस्पोजेबल कटलरी, स्ट्रॉ और कप से बचें। इसके बजाय, कपड़े से बने शॉपिंग बैग, दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले मग और पानी की बोतलें, स्टील या बांस के बर्तन और कागज़ या कांच की पैकेजिंग चुनें।
सभी स्टाफ मेम्बेर्स और विद्यार्थियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को त्याग करने के लिए प्रण लिया गया।
इस अवसर पर डॉ. नीलम दहिया ,डॉ. पूनम मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग, डॉ. सीमा, प्रो पवन कुमार , डॉ. निधि , प्रो विनय , प्रो राजेश बाला , प्रो मनीष , प्रो सुखजिंदर ,प्रो रेखा , प्रो पूजा, प्रो राहुल मौजूद रहे |
Comments