एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने सीखे साइबर अपराध से बचने के गुण
BOL PANIPAT , सोमवार 24 मार्च 2025 , आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के चौथे दिन “यूथ फ़ॉर मॉय भारत एवं यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी” विषय पर स्वयंसेवकों ने साइबर अपराध व डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के तरीकों पर प्रकाश डाला और साथ ही इस दौरान सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक रोशन लाल सचदेवा व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. आनंद कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल धोखाधड़ी और साइबर अपराध विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया व एनएसएस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को सफलतापूर्वक चल रहे शिविर के लिए बधाई दी।
इस दौरान शिविर में स्वयंसेवकों के लिए कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छात्रों ने रसोई गैस का उपयोग किए बिना सैंडविच, भेलपुरी, दही भल्ले, नारियल के लड्डू, खजूर के लड्डू, ठंडाई और फ्रूट क्रीम और जैसे विभिन्न व्यंजन तैयार किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए करना चाहिए ताकि हमारा जीवन सफल बन सके। आज इंटरनेट मानव जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसका दुरुपयोग किया जाए तो यह मानव के लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवक दिव्य, ख़ुशी, तमन्ना, संजीव, नीतीश, अमन, अंकिता, अंकुश, कशिश, सिंह पलक, आयुषी के खाद्य पदार्थों को सर्वश्रेष्ठ रेसिपी का पुरस्कार दिया गयाI
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रोशन लाल सचदेवा ने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार और उन्हें रोकने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपना मोबाइल किसी को नहीं देना चाहिए और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। हमें पुरस्कार राशि या कोई उपहार जीतने के फर्जी संदेशों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें कहीं भी काले पेन से हस्ताक्षर करने से बचना
वहीं, शिविर के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्वयंसेविका शिवानी और संजीव ने कविता के माध्यम से और साक्षी के देशभक्ति से भरे गीत और हर्ष के भजन ने सबको मोहित कर दिया। वहीं, छात्रा नेहा ने योग प्रशिक्षण और स्वयंसेवक विशांत और शिवम ने डांस की प्रस्तुति दी। उसके बाद सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. आनंद कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें रोज़ कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हे हमेशा सामाजिक सरोकार की भावना से समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की सर्वश्रेष्ठ इकाइयों में से एक हैं।
एनएसएस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व एनएसएस पीओ डॉ. मनीषा डुडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एक राष्ट्रीय जन जागरूकता प्रयास है जिसका उद्देश्य साइबर खतरों की समझ को बढ़ाना और विद्यार्थियों को ऑनलाइन अधिक सुरक्षित रहने के लिए सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और हम सभी को इसमें अपनी भूमिका निभानी है।
Comments