नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : 23 जनवरी आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक सभागार में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जयन्ती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सीपीआई के वरिष्ठ नेता कामरेड हरपाल सिंह सींक ने की और सीपीआई के जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने संचालन किया। सीपीआई कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने कहा कि उनकी यह जयन्ती ऐसे समय में है जब उनकी आजादी के सपनों को चुनौती है क्योंकि उनकी वैचारिक समझ समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतंत्र की बुनियाद थी जिसका विचार वैज्ञानिक समाजवाद था और आज की सरकार समाजवादी नीतियों के विरुद्ध पूंजीपतियों के हक में काम कर रही है । सुभाष चन्द्र बोस दो बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, वें एक समर्पित राष्ट्र भक्त एवं क्रांतिकारी थे। कामरेड कश्यप ने कहा कि नेता जी अमर हैं , देश में व्याप्त अमीर – गरीब, छुआछूत, सम्प्रदायिकता के विरुद्ध संघर्ष तेज करना ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर पवन कुमार सैनी एडवोकेट, प्रदीप जिन्दल, भूपेन्द्र कश्यप, सतीश यादव, महेन्द्र सिंह, धर्मबीर रावल, देवेन्द्र कुमार , सन्नोवर राणा, ओम प्रकाश तंवर, जुनेब राणा आदि ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया और उनके विचारों को जनता में प्रचारित – प्रसारित करने का संकल्प दोहराया। गोष्ठी में उपस्थित सभी ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
Comments