Monday, April 21, 2025
Newspaper and Magzine


पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत से हरियाणा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर : राकेश चुघ

By LALIT SHARMA , in Politics , at July 13, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT, 13 जुलाई: आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने विधानसभा उपचुनाव में पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत सिंह की 37325 वोटों से बड़ी जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से हरियाणा के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। क्योंकि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में जाने वालों पंजाब की जनता ने सही जगह दिखा दी है। जनता ने बता दिया है कि यदि आप “आप” को छोड़ोगे तो जनता आप को छोड़ देगी। विधानसभा उपचुनाव में जालंधर पश्चिमी सीट से आम आदमी पार्टी की जीत ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए कामों पर मुहर लगा दी है। पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए ऐतिहासक कामों से खुश है।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब में 90% घरों का बिजली बिल जीरो आता है, 24 घंटे और मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है। अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए जा रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र दो साल में युवाओं को 50 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दे चुकी है। वहीं हरियाणा में बीजेपी सरकार के राज में प्रदेश की जनता मुलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा को पूरे देश में बेरोजगारी में नंबर एक पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब हरियाणा में आने वाला समय आम जनता और आम आदमी पार्टी का है।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सिरे से नकार दिया है। पंजाब में पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शून्य पर ला दिया और अब उपचुनाव में भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पंजाब उपचुनाव में हुई जीत का असर सीधे तौर पर हरियाणा की जनता पर पड़ेगा, क्योंकि अब हरियाण की जनता भी बदलाव चाहती है और तीसरे विकल्प की तलाश में है। लोकसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ही हरियाणा में तीसरा और मजबूत विकल्प है। इसलिए हरियाणा की जनता एक मौका हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को देना चाहती है।

Comments