Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


शहर व मार्गो पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर शिकंजा कसेगा प्रशासन: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 13, 2024 Tags: , , , , ,

-सफाई को लेकर प्रशासन हुआ गंभीर, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही, टोल फ्री नम्बर होगा जारी
-समाधान शिविर का हर वर्ग के लोगों को मिल रहा लाभ
-समाधान शिविर में आई 80 समस्याएं, तत्काल समाधान के दिए निर्देश

BOL PANIPAT , 13 दिसंबर। हरियाणा सरकार के अतुल्य प्रयासों के तहत जिला सचिवालय में लगाये जा रहे समाधान शिविर में हर वर्ग के लोग अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर सवेरे ही पहुंचना शुरू हो जाते है। उम्मीदों के जरिये समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर में पहुंचने वाले ज्यादातर वे लोग है जिनकी समस्याओं का समाधान लंबे समय से लटका हुआ है। उनको इन शिविरों पर इसलिए भी ज्यादा उम्मीद है क्योंकि समाधान शिविरों में पहुंच रही समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहे है।
    अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने जिला सचिवालय सभागार में शुक्रवार को शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर में आवारा पशुओं को लेकर सर्वे किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में आवारा पशुओं की वजह से कई बार बड़ी घटनाएं घट जाती है। इस पर अंकुश लगाने के प्रयास किये जा रहे है।
      अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि शहर की साफ सफाई को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के ढेर अब नजर नहीं आएंगे। निगम के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर गंदगी को बढ़ावा देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। कोई भी व्यक्ति गंदगी के संदर्भ में फोटो खेंच कर भेज सकता है। इसमें जिन अधिकारियों के अंतर्गत वह क्षेत्र आता है। उनसे इस बारे में जवाब देही होगी। टोल फ्री नम्बर भी इसके संदर्भ में जारी किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन और भी कई ज्वलंत मुददों के हल को लेकर कार्य कर रहा है। जिसके सार्थक परिणाम भविष्य में नजर आयेंगे।
  समाधान शिविर में समस्या लेकर पहुंची जिला परिषद की पूर्व सदस्य रंजिता कौशिक ने गांव मांडी के पशुओं के उपयोग में न आने वाले तालाब की र्दुगंध से बीमारी फैलने की आशंका जाहिर की व बताया कि पास में सरकारी स्कूल व शिव मंदिर है। तालाब की र्दुगंध 700 के करीब मकानों में रहने वाले लोग प्रभावित हो रहे है। समाधान की प्रार्थना प्रशासन से की। अतिरिक्त उपायुक्त ने तत्काल समस्या की गंभीरता को जानते हुए निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
    एक अन्य शिकायतकर्ता नाजमीन बेगम वासी दीना नाथ कॉलोनी ने हरियाणा स्कीम के तहत कच्चे मकान को पक्का बनवाने के लिए दी जाने वाली राशि दिलवाने की गुहार प्रशासन से लगाई। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभाग को संज्ञान लेने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता पाला वासी उरलाना कलां ने प्रशासन से सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम के तहत कन्यादान राशि दिलवाने की प्रार्थना की। अतिरिक्त उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग को इस पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। एक अन्य प्रार्थी पूजा ने राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। अतिरिक्त उपायुक्त ने खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    शिकायतकर्ता यशपाल ने अपराधों को रोकने के लिए झुग्गियों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की वैरीफिकेशन करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लेने के लिए कहा। एक अन्य शिकायतकर्ता नसरीन ने फैमली आईडी चालू करवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। अतिरिक्त उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर एसपी लोकेन्द्र सिंह, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, सीएमओ जयंत आहुजा, डीएफएससी नीतू, डीडीपीओ मनिष मलिक, एलडीएम राजकुमार, पशु चिकित्सक डॉ.माणिक, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता आदित्य कुण्डू, डीटीपी सुनील आंतिल, डीटीपी पंकज, जिला बाल कल्याण अधिकारी रीतू राठी, जिला रोजगार अधिकारी रीतू चहल, जिला परिषद डिप्टी सीईओ कंचन, डीईटीसी एक्साईज नीरज, आरओ प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड भूपेन्द्र, मतस्य अधिकारी मदन मोहन, पुलिस विभाग के कैंपलेड अधिकारी सुरेश, सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments