Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


एडवोकेट राधेश्याम यादव आप जिलाध्यक्ष लीगल सेल वार्ड 24 पार्षद के लिए अपना दावा मजबूत किया।

By LALIT SHARMA , in Politics , at August 7, 2023 Tags: , , , , ,

-10 साल इसी जगह के पूर्व सरपंच रह चुके हैं राधेश्याम यादव के पिता

-शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी महत्वपूर्ण मुद्दे वार्ड के लिए।

BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट राधेश्याम यादव ने वार्ड 24 के लिए आम आदमी पार्टी की टिकट पर उम्मीदवारी का दावा पेश किया। ज्ञात रहे एडवोकेट राधेश्याम यादव के पिता भी पूर्व पार्षद रह चुके हैं 10 साल पहले यह वार्ड में समाज सेवा कर चुके है।
आम आदमी पार्टी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री सुखबीर मलिक अपनी टीम के साथ ने वार्ड 24 में आकर एडवोकेट राधेश्याम के पार्षद दावे को मजबूती से मीडिया को बताया। उन्होंने कहा एडवोकेट राधेश्याम यादव 3 से 4 साल पहले अरविंद की नीतियों के से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी ने ज्वाइन किया था उन्हीं मुद्दों को आगे बढ़ते हुए आज उन्होंने वार्ड 24 के गंभीर हालात को देखते हुए इसे सुधारने का बीड़ा उठाया है। एडवोकेट राधेश्याम यादव ने बताया इस वार्ड की जनसंख्या लगभग 50 से 60 हजार है और वोटर 15000 है।
5 साल कांग्रेस का पार्षद और मौजूदा साढे 4 साल बीजेपी के पार्षद ने कुछ नहीं किया।
शिक्षा को प्राइवेट धंधा बना दिया है एक लेबर क्लास व्यक्ति जो ₹10000 कमाता है वह कहां से स्कूल की फीस देगा कहां से बिजली के बिल देगा कहां से खाना खाएगा??
इससे पहले सुखबीर मलिक ने आसन कला में बिजली आंदोलन के दौरान लोगों और जनता के साथ चर्चा की बिजली 300 यूनिट फ्री होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए लगभग 99% लोगों ने इसमें हामी भरी है। बिजली आंदोलन में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है इस मौके पर राजकुमार मुंडे देवन सलूजा प्यारेलाल गुप्ता मुकेश शर्मा और मनमोहन सिंह शामिल रहे।

Comments