राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर एल्बेंडाजोल की दवा की गई वितरित.
BOL PANIPAT : 11-02-2025, आर्य कॉलेज की एन.एस.एस इकाई द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा वितरित की गई. यह दवा पेट के कीड़ों से मुक्ति दिलाने के लिए दी जाती है I महाविद्यालय के लगभग 1000 छात्रों को गोलियां खिलाई गई I
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कृमि संक्रमण के गंभीर दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं, जिससे एनीमिया और शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। एल्बेंडाजोल दवा का सेवन न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करता है, बल्कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।
महाविद्यालय सरकार की इस मुहिम में निरन्तर योगदान देता है I उन्होंने बताया कि 18-02-2025 को भी गोलियों का वितरण किया जाएगा I क्योंकि जो बच्चे किसी कारण वश आज वंचित रह गए हैं I उनको 18-02-2025 को वितरित की जायेंगी. प्रोग्राम अधिकारी विवेक गुप्ता ने बताया कि यह गोलियाँ पेट में होने वाले कीड़ो को मारने का काम करती है I अस्वच्छ हाथों से खाना खाने,प्रदूषित खाना व पानी पीने से यह हमारे पेट में पैदा हो जाते हैI प्रोगाम अधिकारी डॉ.मनीषा डुडेजा ने कहा कि हर छ: महीने में सरकार नि:शुल्क एक साल से उनीस साल तक के बच्चों में विद्यालय व महाविद्यालयों के माध्यम से इन गोलियों का वितरण करती हैं I इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे I
Comments