आर्य कॉलेज की अंजली व खुशी ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में हासिल किया चौथा स्थान
BOL PANIPAT- बुधवार 19 फरवरी 2025, बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के पांचवें समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा अंजली व खुशी संयुक्त रूप से पूरे कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में चौथा स्थान हासिल किया वहीं छात्रा सारा खान ने आठवां स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए किशोर ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ये विद्यार्थी आगे आने वाले परीक्षा परिणामों में भी ऐसे ही कॉलेज का नाम रोशन करेंगे और इससे भी ज्यादा अंक ला कर अपने माता-पिता व अपने प्राध्यापकों का मान बढाऐंगे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने टॉप टेन की सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल की कामना की। साथ ही प्राचार्य महोदय ने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, प्राध्यापिका गजल पांचाल व सोनू अठावले को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
साथ ही डॉ.जगदीश गप्ता ने बताया कि बुधवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के पांचवें समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की छात्रा अंजली व खुशी ने 500 में से 368 अंक लेकर संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में चौथा स्थान, व छात्रा सारा खान ने 357 अंक लेकर आठवां स्थान हासिल किया। वहीं, छात्रा प्रेरणा ने 344 अंक लेकर मेरिट सूची में स्थान बनाया।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि जनसंचार के विद्यार्थियों के थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कॉलेज का न्यूज लैटर, प्रेरणा, कॉलेज का यू ट्यूब चैनल एसीपी नेटवर्क व रेडियो प्रेरणा चलाया जा रहा है जिसकों चलाने में अह्म भूमिका विद्यार्थियों की ही रहती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है।
इस अवसर पर कॉलेज अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
Comments