इंटर कॉलेज हैंडबॉल चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज लडकियों ने जीता सिल्वर मेडल
BOL PANIPAT – वीरवार 24 फरवरी 2025, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र में आयोजित हई इंटर कॉलेज महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज की खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। वीरवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पंहुचने पर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों व कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24-25 फरवरी को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के खेल परिसर में आयोजित इंटर कॉलेज महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज की खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए चैंपियशिप के पहले मैच में एस.ए जैन कॉलेज, अंबाला सिटी को 29-22 के अंतर से हराया। वहीं तीसरे मैच में एस.डी कॉलेज,अंबाला कैंट को 26-22 के स्कोर से हराकर सिल्वर पर कब्जा कर किया व साथ ही कॉलेज की खिलाडी सपना, मन्नु, शीतल व कमलेश का चयन इंटर यूनीवर्सिटी के लिए भी हुआ है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि आर्य कॉलेज के खिलाडी हर खेल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में आर्य कॉलेज के लगभग 50 खिलाडी खेल कोटे से सरकारी नौकरी ले कर अलग-अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर कॉलेज शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी स्टाफ सदस्य व कोच मौजूद रहे

Comments