आर्यन जैन व सतपाल राणा ने जनसंपर्क अभियान के तहत बाहरी कालोनियों में की जनसभाएं .
BOL PANIPAT : पानीपत ग्रामीण हलके के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन के सपुत्र आर्यन जैन व पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हल्के की बाहरी कालोनियों बापू आसाराम कॉलोनी, व सरकारी कॉलोनी बिंझौल, सैनी कॉलोनी व बिल्लू कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया,और उनके बड़े भाई अजय जैन व छोटे भाई हेमंत जैन ने धूप सिंह नगर और बलजीत नगर में डोर टू डोर घर-घर जाकर के विजय जैन के लिए समर्थन मांगा इस अवसर पर आर्यन जैन ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में 70 से ज्यादा सीटें जीत करके सरकार बनाने जा रही है आप सभी लोगों से अपील है की 1 अक्टूबर को ग्रामीण हल्के से विजय जैन को जीता करके विधानसभा में भेजें ताकि आप लोगों की समस्याओं का निवारण कर सके इस अवसर पर सतपाल राणा ने कहा है कि विजय जैन एक समाज सेवी और देशभक्त इंसान हैं इस बार ग्रामीण हल्के में क्या पूरे हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है आप लोगों ने 10 वर्ष के कुशासन से छुटकारा पाना है और विजय जैन को जिताना है क्योंकि मौजूदा विधायक व मंत्री ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया भाजपा के जुमले से बचना होगा इस अवसर पर युवा नेता मोहित राणा, राजेश राणा, रोहित मिश्रा, रमेंद्र सैन, जोगिंदर सैन, सुनील राजपूत, नीलम राणा, सुभाष राणा, सुशील राणा, प्रेम किशोर, नंदकिशोर ,महावीर शर्मा ,धर्मवीर शर्मा, नवीन सैनी, जगमाल सैनी, राजपाल सैनी, सुरेंद्र बैरागी, सोनू राजपूत, शिव कुमार शर्मा, बलदेव अरोड़ा हनुमान व सैकड़ो की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे
Comments