पानीपत में होने वाली मिस्टर और मिस हरियाणा प्रतियोगिता के लिए पानीपत में हुए ऑडिशन
विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने रैंप पर दिखाया अपना टैलेंट
BOL PANIPAT : 28 मई को गीता यूनिवर्सिटी में होने वाले मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता के लिए आज पानीपत के रॉयल होटल में ऑडिशन लिए गए जिसमें हरियाणा भर के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना टैलेंट दिखाया। ऑडिशन लेने मुंबई से पहुंची टीम ने प्रतिभागियों के टैलेंट को परखा और साथ ही उनका इंट्रोडक्शन भी लिया।
मुंबई से ऑडिशन लेने पहुंचे प्रतियोगिता के जजों ने कहा कि पानीपत में पहली बार मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आज पानीपत में ऑफलाइन ऑडिशन लिए गए हैं। ऑडिशन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में तीसरा ऑडिशन लिया गया है इससे पहले लिए गए 2 ऑडिशन ऑनलाइन लिए गए थे। काफी प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया जा चुका है।
वहीं पानीपत में हुए ऑडिशन में भी काफी लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनका फाइनल रिजल्ट जल्द ही उनको कॉल के माध्यम से दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफार्म उन लोगों के लिए है जो जीवन में कुछ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि जो भी प्रतिभागी प्रतियोगिता जीतकर आएगा उसको विज्ञापन और सीरियल में काम दिलवाने का काम करेंगे साथ ही नेशनल लेवल पर होने वाले फेमिना प्रतियोगिता में टैलेंट दिखाने का मौका देंगे।
वही इवेंट ऑर्गेनाइजर संदीप बेनीवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम तो बहुत होते हैं लेकिन हमने जो कार्यक्रम किया है वह बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है। हमने किसी भी प्रतिभागी से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली और ना ही लेंगे। उन्होंने बताया कि पानीपत में ऐसा कार्यक्रम करके दिखाएंगे जो पहले कभी ना हुआ होगा और ना आगे कभी होगा।
ऑडिशन देने पहुंचे प्रतिभागियों में भी आयोजन को लेकर उत्साह नजर आया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा आत्मविश्वास है कि वे इस ऑडिशन में जरूर सिलेक्ट होंगे और 28 मई को होने वाली प्रतियोगिता में जीतकर आएंगे।
आपको बता दें कि 28 मई को पानीपत के नौल्था गांव स्थित गीता यूनिवर्सिटी में मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होगा इसमें देशभर से सेलेक्ट हुए प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और उनमें से मिस्टर और मिस हरियाणा चुना जाएगा।
Comments