आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में बैसाखी समारोह का आयोजन किया गया.
BOL PANIPAT : आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में बैसाखी समारोह का आयोजन किया गया । आई बैसाखी छाई खुशहाली हुन होई खत्म खेती की रखवाली। मंच संचालन कक्षा पॉंचवीं के चिरायु ने किया। बच्चों ने पंजाबी परिधान को धारण कर तथा पंजाबी सामग्री का प्रयोग करते हुए पंजाब की याद दिलवायी। नन्हे-नन्हे बच्चों ने सामूहिक नृत्य( ओ बल्ले बल्ले सोनेया दे रंग वेख लो) कर सभी का मन मोह लिया। लघु नाटिका में जालियॉवाला बाग के हत्याकांड पर रोशनी डाली गयी। कक्षा दूसरी की छात्रा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा पॉंचवी के विद्यार्थियों ने बोलियां तथा दूसरी विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा, नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर त्योहार कोई न कोई संदेश लेकर आता है। बैसाखी का त्योहार आपसी भाईचारे तथा सहयोग का प्रतीक है। पहले लोगों के सुख-दुख में एक दूसरे का सहयोग करते थे। आज पंजाब में फसल कटने पर लोग एक दूसरे का सहयोग करते हैं तथा इस पर्व को मिल जुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। हमें अपने संस्कारों का ना भूलते हुए भाईचारे और सहयोग की भावना को अपनाना चाहिए। अंत में प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों प्रधानाचार्या तथा अध्यापक वर्ग की ओर से सभी को बैसाखी पर्व की लख-लख बधाइयॉं।
Comments