Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


जन्माष्टमी उत्सव में बाल गोपालों ने मचाई धूम

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at August 23, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : स्थानीय जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में आज जन्माष्टमी के पावन उत्सव पर धूमधाम से कान्हा जी की जन्म लीला को प्रदर्शित कर सबके मन को लुभाया । नन्ने बच्चे राधा कृष्ण जी की पोशाक में बहुत सुंदर लग रहे थे । बच्चों ने ‘लगन तुमसे लगा बैठे’, ‘देवकी नंदन’ मधुर गीतों से सबके मन को जीता । छात्रों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने सबको जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और बच्चों को कृष्ण जी के जन्म से प्रेरणा लेने को कहा । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने छात्रों को कृष्ण जी की लीलाओं से परिचित कराते हुए सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी और कहा कि जैसे कृष्ण ने बल व बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की, वैसे सबको कठिन समय में सत्य की मार्ग पर चलते हुए कम करते रहना चाहिए ।

अंत में बाल गोपाल को झूला-जला विधिवत पूजा अर्चना की । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, कमल किशोर, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments